यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके लिए ही है। आपको जानकारी दे दें की PNB ने आपके खाताधारकों को अलर्ट जारी किया है। PNB का कहना है की जिन खातों में पिछले तीन साल में कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया है तथा जिनमें कोई राशि नहीं है तो इस प्रकार के खातों को बंद कर दिया जाएगा। अतः यदि आपके पास में PNB अकाउंट है और आपने पिछले तीन साल में उसमें किसी प्रकार की ट्रांजेक्शन नहीं की है तो तय सीमा में जरूर कर लें। आइये अब आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
PNB ने उठाया यह कदम
आपको जानकारी दे दें की PNB ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है की जिन खातों में पिछले तीन सालों में कोई ट्रांजेक्शन नहीं की गई है तथा जिनमें बेलेंस भी निल है तो इस प्रकार के खातों को अगले एक माह में बंद कर दिया जाएगा। यह कदम PNB द्वारा इस प्रकार के खातों के मिसयूज को रोकने के लिए उठाया है।
PNB ने कहा है की इस प्रकार के खातों की कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जायेगी। PNB ने कहा है की इस प्रकार के सभी खातों को बिना किसी नोटिफिकेशन के बंद कर दिया जाएगा। लेकिन इस प्रकार के खाते जो डीमैट से लिंक हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। दूसरी और 25 वर्ष से कम आयु के स्टूडेंट खाते, नाबलिग खाते तथा SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी योजनाओं के लिए खोले गए खातों को बंद नहीं किया जाएगा।
Important Announcement!#Annoucement #PNB #Saving #Digital #Banking pic.twitter.com/T8hi0xWxgt
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 6, 2024
खाते को सक्रीय करने के लिए करना होगा यह काम
बैंक की और जानकारी को शेयर करते हुए कहा गया है की यदि ग्राहक अपने खाते से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहता है या किसी प्रकार के असिस्टेंस को लेना चाहता है तो उसको अपनी ब्रांच में ब्रांच मैनेजर से मिलना होगा। PNB के अनुसार इस प्रकार के खातों को तब तक सक्रीय नहीं किया जा सकेगा जब तक सम्बंधित ब्रांच में अकाउंट होल्डर अपने खाते की केवाईसी के कागजात जमा नहीं कराता है।