नई दिल्ली: सरकारी चीजों से जुड़े हर छोटे से लेकर बड़े कामों को करने के लिए खाते की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार (Central Government) देश के हर भाग में बैंकिंग सेवाओं (Banking Facility) का लाभ पाने के लिए खाते खुलवाने का काम कर रही है तो दूसरी ओर एक से अधिक खाते खोलने आपके लिए भारी भी हो सकता है।
बिना सेविंग अकाउंट (Saving Account) के आपके हर काम अधूरे रहते है। इसलिए आपके नाम का किसी न किसी बैंक में एक सेविंग खाता खोलना जरूरी होता है। लेकिन, बहुत से लोगों के पास एक नही बल्कि इससे ज्यादा सेविंग खाता होता है। कई बार नौकरी करने वाले लोगों को उनकी संस्था सेविंग अकाउंट खुलवा (Saving Account Opening) देती है और नौकरी छूटने के बाद वो खाते को बंद नही करते हैं। लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते है कि एक से अधिक बैंक खाते रखने से फायदे कम नुकसान (Pros and Cons of Multiple Bank Account) ज्यादा देखने को मिलते है। चलिए हम आपको बताते है एक से अधिक बैंक खाते रखने से होने वाले नुकसान
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर होता है यह नुकसान-
सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर पड़ता है असर
आपको बता दें कि यदि आप खाता लंबे समय से बंद पड़ा है तो वह निष्क्रिय हो जाता है। इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस न होने के चलते खातों पर जुर्माना लगना भी शुरू हो जाता है। इतना ही नही इस जुर्माने के कारण इसका असर ग्राहक के सिबिल स्कोर पर भी पड़ता है।
देना पड़ सकता है जुर्माना
एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट होने पर मोबाइल पर आने वाले SMS Alert आदि की सुविधा लेने से बैंक ग्राहकों से इसका सर्विस चार्ज वसूलता है। इस कारण ज्यादा बैंक खाते होने पर आपको अलग-अलग बैंकों को सर्विस चार्ज (Banking Service Charge) देने होगें। ऐसे में आपको ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ सकता है।
फ्रॉड के हो सकते हैं शिकार
एक से ज्यादा बैंक खाते होने से आप सभी बैंक खातों की सही जानकारी को नही समझते है। जिसका फायदा यदि कोई फ्रॉड करने वाले लोग आपके पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जानकारी चुराकर आपके बैंक खाते का फायदा उठा सकता है। ऐसे में आप फ्रॉड लोगों के जल्दी और आसानी से शिकार हो सकते हैं.
ITR भरने में हो सकती है परेशानी
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करते वक्त आपको सभी बैंक खातों और उनमें जमा राशि की जानकारी भी दर्ज करानी होती है। यदि आपके रिटर्न दाखिल करते वक्त कोई बैंक खाता छूट जाता तो आपको ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।