Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessले रखा है लोन तो RBI के तरफ से आ रही है...

ले रखा है लोन तो RBI के तरफ से आ रही है यह बड़ी खबर, पूरा पढ़ें

RBI Home Loan: आज कल तो लोन लेना एक ट्रेंड सा बन गया है. शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहाँ पर लोन नहीं लिया गया हो. लोगों को लोन लेने के बाद भी ब्याज चुकाना पड़ता है बावजूद इसके लोग कर भी क्या सकते हैं. सैलरी के आ रहे पैसों से कहा ही कोई अपनी इक्छा को पूरी कर पाया है. ऐसे में अब सरकार आपको एक बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाली है. असल में यह खुशखबरी आरबीआई की तरफ से जारी हो रही है. चलिए आपको इस बारे में बताते है.

- Advertisement -

नियम हो चुके हैं लागू

बता दे कि नए नियम 6 अक्टूबर से पूर्ण रूप से सक्रिय कर दिए गए हैं. इसी को लेकर सरकार नए नए नियम लागू कर रही है.

ग्राहकों को होगी राहत

आपकी जानकारी के लिए बता कुछ लोगों का rbi के संबंध में इस बात का कहना है कि लंबे वक़्त तक आरबीआई का यह व्यवहार स्थिर रहें वाला है. आरबीआई के इस जानकारी का सीधा अर्थ है यह है कि प्रमुख ब्याज दरों को लंबे समय तक के लिए स्थिर किया जाने वाला है. आरबीआई के इस कदम से इसका फायदा देश को भी होगा. देश के साथ साथ इससे देश की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ेगा.

- Advertisement -

रेपो रेट में होने वाली है कटौती

कहा जा रहा है कि रेपो रेट में भी अब बहुत बड़ी कटौती होने वाली है. अभी ऐसा कुछ किया नहीं गया है लेकिन इसके बारे में सोचा जरूर जा रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गंगा रियल्टी के संयुक्त प्रबंध विकास गर्ग ने बयान देते हुए कहा है कि “उन्हें उम्मीद है कि आरबीआई अपना उद्योग-अनुकूल रुख जारी रखेगा और रेपो दर पर यथास्थिति बनाए रखेगा।”

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular