Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessरहते है दिल्ली में तो ठंड की हो जाएगी छुट्टी, यहाँ मिलेगी...

रहते है दिल्ली में तो ठंड की हो जाएगी छुट्टी, यहाँ मिलेगी कंबल सिर्फ 99 रुपए में

Cheapest Winter Clothes: दिल्ली भारत की राजधानी है. यहाँ पर सब घूमने की इच्छा रखते हैं. भारत के लगभग सभी लोग इस बात को जानते है की आप यहाँ पर सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं. यही नहीं शॉपिंग के लिए यहां के कुछ मार्केंट बहुत ज्यादा पॉपुलर है. अगर आप दिल्ली में शॉपिंग करेंगे तो ये किसी एडवेंचर से कम नहीं है. इस बार तो उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है. ऐसे में लोग सर्दियों के कपड़ों की खरीददारी के लिए सस्ते मार्केट ढूंढ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी सस्ते मार्केट की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे कंबल खरीद सकते है वो भी सस्ते में.

- Advertisement -

कंबल मार्केट

आपकी जानकारी के लिए बता दे दिल्ली के सीलमपुर में दिल्ली का सबसे बड़ा कंबल मार्केट लगता है. जी हाँ जहां पर पूरे देश से लोग गर्म कंबल खरीदने आते हैं. इस की सबसे खास बात तो यह है कि इस मार्केट में आप किलो के भाव में कंबल खरीदते हैं.

मिलेंगे 99 रु. में कंबल

आपको जानकर हैरानी होगी की इस मार्केट के दुकानदार ने खुद इस बात बताया है कि यहां आपको यहाँ कंबल मात्र ₹99 रुपए से मिलने शुरू हो जाएगा. यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा ₹3000 तक जाता है. यही नहीं वहां पर आपको ₹200 किलो से लेकर के ₹280 तक बढ़िया और मुलायम कंबल मिल जाता है. यहाँ पर आपको दर्जनों कंबल की दुकानें मिल जाएंगी और अच्छे और सस्ते में कंबल मिल जाएंगे.

- Advertisement -

मार्केट तक ऐसे पहुंचे

असल में अगर आप भी इस कंबल मार्केट में पहुंचना चाहते है तो इसके लिए ये जान लीजिये की ये मार्केट पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में बसा हुआ है. यहाँ तक पहुंचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते है. इस मार्केट के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सीलमपुर मेट्रो स्टेशन है. दरअसल सीलमपुर मेट्रो स्टेशन से बाजार की दूरी मात्र 200 मीटर की है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular