Gold And Silver Price: क्या आप भी सोने और चांदी लेने के फिराक में है तो मौका अच्छा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आयी है. इसी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 250 रुपये टूटकर 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. ऐसे में अगर आप इसे लेना चाहते है तो मौका काफी अच्छा है.

दरअसल एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है. यही नहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसी के साथ सोने की हाजिर कीमत 24 कैरेट अब 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है , जो पिछले बंद भाव से 250 रुपये कम है.

सोने-चांदी की कीमत

बात अगर कीमत की करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इंटरनेशनल मार्किट में सोना 2,375 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले भाव से 13 डॉलर कम है. दरअसल इस गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गयी है. सोने के बाद अब आते है चांदी पर. बात अगर चांदी की करें तो ये 28.25 डॉलर प्रति औंस पर रहा है. वही पिछले सत्र में यह 28.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा है.

वही सोने का घरेलू वायदा गुरुवार शाम बढ़त के साथ ट्रेड करता दिख रहा है. यही नहीं एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.18 फीसदी या 129 रुपये की तेजी के साथ 72,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिख रहा है.

यही नहीं वहीं, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत गिरावट के साथ ट्रेड करती दिख रही है. वही इस बार गुरुवार की शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी 0.20 फीसदी या 169 रुपये की गिरावट के बाद 83,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिका हुआ नज़र आ रहा है.