Honda Dio 125: Honda Dio 125 स्कूटर का स्पोर्टी लुक और आकर्षक डिजाइन लोगों को अपनी तरफ खिंच रहा है. अभी हाल ही में ये बाइक काफी ज्यादा लोगों के नज़र में आ रहा है. आपको इसमें बाइक में फीचर्स भी जबरदस्त मिलते है. आपको इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स, स्प्लिट टेललैंप्स, चौड़े हैंडलबार और अलॉय व्हील्स जैसी कई सारे फीचर्स दिए गए है. चलिए आपको इस स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते है.

इंजन

बात अगर इंजन की करें तो आपको इस Honda Dio 125 में 123.92 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.28 PS की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. असल में यह इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छा माइलेज भी देती है.

माइलेज

बात अगर माइलेज की करें तो आपको ये Honda Dio 125 आपके लिए एक धाकड़ ऑप्शन हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्कूटर ARAI के अनुसार 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. आपको इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो इसे बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.

जबरदस्त फीचर्स

बात अगर कुछ अलग दिए गए फीचर की करें तो इस Honda Dio 125 कई एडवांस फीचर्स दिए गए है. जैसे आपको इसमें Honda Smart Key, एडवांस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

वेरिएंट्स

अब आते है वेरिएंट पर. बात अगर वेरिएंट की करें तो कंपनी आपको इस Honda Dio 125 तीन वेरिएंट्स दिए गए है. सबसे पहला है Honda Dio 125 Standard , दूसरा है Honda Dio 125 Smart और तीसरा है Honda Dio 125 Repsol एडिशन.

इस बाइक के हर वेरिएंट में आपको कुछ अलग फीचर्स दिए जाएंगे. इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट बेसिक मॉडल है, जबकि स्मार्ट वेरिएंट में Honda Smart Key और कुछ अन्य एडवांस फीचर्स मौजूद है. वही इस बाइक के Repsol Edition स्पेशल एडिशन दिया गया है, जिसमें रेप्सोल रेसिंग टीम की थीम पर तैयार किया गया है.

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो Honda Dio 125 की कीमत उसके वेरिएंट के हिसाब से थोड़ी ऊपर निचे हो सकती है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 83,400 रुपये के करीब हो सकती है.