Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessInfinix ने पेश किया 8 सीरीज का दमदार फोन, 8GB रैम के...

Infinix ने पेश किया 8 सीरीज का दमदार फोन, 8GB रैम के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा

नई दिल्ली। Infinix कपंनी अपने शानदार परफार्मेंस के लिए जानी जाती है। जिसमें इस कपंनी के फोन को खरीदना हर कोई पसंद करता है। इस कंपनी के फोन में मिल रहे शानदार फीचर्स को देख इसकी सेल भी मार्केट में जमकर हो रही है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हे कपंनी ने इसका नया वेरिएंट Smart 8 को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 8,000 रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते है इसके फीचर् के बारे में..

- Advertisement -

Infinix Smart 8 की फीचर्स

Infinix Smart 8 के फीचर्स के बारे में बात करें तो कपंनी ने इस फोन की स्क्रीन 6.6-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले से लैस है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटनेस 500 nits और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। हैंडसेट 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट पर काम करता है, यह फोन Android 13 Go Edition-पर काम करता है।

Infinix Smart 8 का कैमरा

Infinix Smart 8 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी फ्रंट कै में 8-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट डुअल 4G, नैनो सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular