नई दिल्ली। इन दिनों पूरा देश आईपीएल 2023 (IPL 2023) को देखने में काफी यस्त है ऐसे में अपने यूजर्स की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए रिलायंस जियो (Jio) की ओर से काफी सस्‍ता इंटरनेट प्‍लान्‍स पेश किया गया है। कंपनी के द्वारा पेश किए जाने वाले इस नए ब्रॉडबैंड प्‍लान के तहत ग्राहकों को सिर्फ अब 198 रुपये महीना देकर फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्‍शन ले सकते है। यह प्‍लान 30 मार्च से शुरू किया जा रहा है। इस प्‍लान को कंपनी ने Jio Fiber Backup Plan (जियो फाइबर बैकअप प्‍लान) के नाम से पेश किया है, जो आपको अनलिमिटेड इंटरनेट सेवाए प्रदान करेगा। हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने से पहले आपको कुछ शर्तें का भी ध्‍यान रखना होगा।

जाने लें खासियतों के बारे में

जियो का फाइबर बैकअप प्‍लान की सेवा प्राप्त करने के लिए आपको हर महीने 198 रुपये देने होगें।

इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा 10 एमबीपीएस की स्‍पीड से मिलेगा।

अगर यूजर 10 एमबीपीएस की स्‍पीड नही लेना चाहता है तो इसे बढ़ाकर 30 एमबीपीएस या 100 एमबीपीएस में भी अपग्रेड किया जा सकता है।

 फ्री लैंडलाइन कॉल्‍स की सुविधा

इस प्‍लान का फायदा आप तभी उठा सकते है जब आपको इसके लिए पहले 1,490 रुपये भरना पडेगें। 1490 में से 990 रुपये 5 महीने की सर्विस चार्ज होगा और 500 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज इसके लिए लिया जाएगा।  इसके अलावा यदि आप 10एमबीपीएस स्‍पीड को और ज्यादा करना चाहते है तो इससे ज्यादा स्‍पीड में अपग्रेड करने के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा।

मिलेगा फ्री सेटटॉप बॉक्‍स

198 रुपये वाले जियो फाइबर बैकअप प्‍लान में अगर आप 100 रुपये अधिक चार्ज करते है तो, जियो आपको फ्री सेटटॉप बॉक्‍स भी देगा, जिसकी मदद से आप 400 से ज्‍यादा टीवी चैनल्‍स लाइव देख पाएंगे। जिसमें 6 ओटीटी ऐप्‍स भी शामिल होगें।

कैसे करें कनेक्शन

इसका कनेक्शन लेने के लिए आपको 60008 60008 वाले नम्बर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसका अलावा jio.com/fiber पर जाकर बुकिंग भी करा सकते हैं। या फिर नजदीकी Jio रिटेलर पर जाकर इसका कनेक्‍शन ले सकते हैं, जहां आपको 99 रुपये बैक-अप कनेक्शन के लिए देने होंगे।