नई दिल्ली। गर्मी की शुरूआत होते ही हर साल की तरह इस साल भी फ्लिपकार्ट और अमेजन की पहली समर सेल की शुरुआत हो चुकी है। फ्लिपकार्ट में और अमेजन की Great Summer Sale में कई तरह के समान आपको भारी डिस्काउंट के साथ पेश किए जा रहे है। लेकिन, इसके बीच सैमसंग ने भी अपनी समर सेल Fab Grab Fest की घोषणा कर दी है जिसमे आपको हर बड़े समानों पर तगड़ा डिस्काउंट पाने का मौका मिल रहा है।
अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन, टैबलेट, गेमिंग मॉनिटर, स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस सेल पर आपको हर चीजें आधे से कम कीमत मे मिलेगीं।
Fab Grab Fest पर इन फोन्स में मिल रही है छूट
Fab Grab Fest सेल पर सैमसंग अपने फैंस को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह डिस्काउंट ऑफर सैमसंग अपने ग्राहकों को गैलेक्सी एस, जेड और ए सीरीज के स्मार्टफोन्स के खरीदने पर दे रहा है।
आधी कीमत में फोन खरीदने का मौका
सैमसंग की Fab Grab Fest सेल में आप Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra, Galazy Z Fold 5, Galaxy Z Flip5, Galaxy S23 FE, Galaxy S21 FE, Galaxy A55, Galaxy A15, Galaxy A35 जैसे शानदार फोन्स को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।
वही यदि आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो सैमसंग फैब ग्रैब फेस्ट सेल में QLED 8K, Neo QLED, OLED के साथ साथ क्रिस्टर यूएचडी पैनल वाली प्रीमियम टीवी आपको भारी छूट के साथ मिल रही है। इन स्मार्ट टीवी पर आपको 43% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। इसके अलावा स्मार्ट टीवी की खरीद पर 20 हजार रुपये तक का कैशबैक भी आपको मिल रहा है।