Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessSIP: मल्टी एसेट फंड में मिल रहा तगड़ा रिटर्न,मात्र 10 हजार रुपये...

SIP: मल्टी एसेट फंड में मिल रहा तगड़ा रिटर्न,मात्र 10 हजार रुपये निवेश करने पर मिलेगा करोड़ों का फंड, जानें डिटेल

नई दिल्ली: आज के समय में पैसों को सेव करके अपने आप को सुरक्षित रखने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है म्यूचुअल फंड, इसमें निवेश करके अच्छा खास पैसा एकत्रित कर सकते है। इस फंड में पैसा निवेश करके आप लाखों नही बल्कि करोड़ों रूपए प्राप्त कर सकते है।

- Advertisement -

आज के समय में लोग एसआईपी में पैसा निवेश करके भरपूर फायदा उठा रहे है। इसमें निवेशक को एसआईपी कैलकुलेटर की सहायता से अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। ऐसे कई फंड है जो निवेशकों को करोड़पति बना रहा है।

मल्टी एसेट फंड में मिला तगड़ा रिटर्न

- Advertisement -

एसआआपी के द्वारा करोड़पति बनाने वाले फंड्स में आईसीआईसी आई मल्टी एसेंट फंड का नाम भी शामिल है। मल्टी एसेट फंड स्कीम का फादा आज के समय में लाखों लोग उठा रहे है जिसके तहत यदि आपने इसके लॉन्च होने के 3 नवंबर 2023 तक 10 हजार रुपये का मंथली निवेश किया हुआ है तो 21 साल में इसका रिफंड आपको 25.2 लाख रुपये तक का मिलेगा है। लेकिन अब इसकी वैल्यू बढ़कर 2.1 करोड़ रुपये की हो गई है। यानि कि आपको अब 17.31 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिलेगी। इस स्कीम में आप 100 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक का एकमुश्त निवेश कर सकते है।

 मार्केट के आधार पर मिलता है रिटर्न

म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेशकों के लिए यह बात जान लेना भी जरूरी है। कि म्युचुअल फंड में निवेश करने पर मार्केट के जोखिम रहते हैं। क्योकि जैसे शेयर में उछाल देखने को मिलेगा आप रिटर्न रेट भी मार्केट की चाल पर डिपेंड करेगा। जो कि कम भी हो सकता है और बढ़ भी सकता है। इससे आपका अनुमानित रिटर्न का आंकड़ा भी बदल सकते हैं।

इसलिए निवेशकों को अपनी इनकम टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर ही इसमें निवेश करने का  फैसला लेना चाहिए।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular