आपको जानकारी दे दें की नोकिया का Nokia 225 4G जल्दी ही एंट्री करने वाला है। नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट से इस फोन के 2024 एडिशन के रेंडर्स लीक हो चुके हैं। जिनमें इस फोन के फीचर्स आदि के बारे में भी पता लगता है। रेंडर्स से पता लगता है की इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

उम्मीद की जा रही है की इस फोन में आपको 64MB रैम और 128MB स्टोरेज को दिया जा सकता है। आगामी Nokia 225 4G 2024 संस्करण के इसके 2020 संस्करण के जैसा होने की उम्मीद है। बता दें की टिपस्टर स्टीव एच. मैकफीली ने Nokia 225 4G 2024 वेरिएंट के रेंडर तथा स्पेसिफिकेशन लीक किये हैं।

Nokia 225 4G के ख़ास फीचर्स

लीक हुए रेंडर में फोन को गुलाबी, हरे तथा नीले रंग में दिखाया गया है। इसके पीछे HMD और Nokia की ब्रांडिंग की गई है। फोन के बैक पैनल में फ्लैशलाइट के साथ सिंगल कैमरा सेंसर को भी देखा जा सकता है। बताया जा यह फोन S30+ OS पर रन करेगा। इस फोन में नंबर पैड के साथ में 2.4 इंच की डिस्प्ले को भी दिया हुआ है।

इस फोन के बैक पैनल में आपको वीजेए कैमरा या 3 मेगापिक्सल का कैमरा सकता है। इस फोन में 128MB स्टोरेज और 64MB रैम होने की बात कही जा रही है। इस फोन में पावर के लिए 1,450mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो आपको लंबा पावर बैकअप मुहैया कराएगी। उम्मीद की जा रही है की इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत

Nokia 225 4G 2024 की कीमत की बात करें तो यह EUR 100 (लगभग 8,000 रुपये) के लगभग हो सकती है। इस फोन को इस महीने के अंत तक यूरोप और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में लांच किया जा सकता है। जानकारी दे दें की HMD ने 2020 में Nokia 225 4G को मात्र 3,499 रुपये में लाँन्च किया था।