नई दिल्ली: दुनिया भर में नोकिया के फोन अपनी दमदार क्वालिटि के लिए जाने जाते हैं। इस कपंनी ने अपने ग्राहकों दिल भरोसे से जीता है। जो एक से बढ़कर एक फोन बाजार में उतारती आ रही है। नोकिया अभी तक एक सीरीज वाले एक से बढ़कर एक कई स्मार्टफोन बाजार में पेश कर चुकी हैं। जिसके बीच अभी हाल ही में नोकिया ने एक ओर शानदार फोन ल़ॉच किया है जो अपनी शानदार क्वालिटी से दूसरी बड़ी कपंनियों को एक बड़ी टक्कर दे रहा है।

आज हम जिस फोन के बारे में बात कर रहे है उसका नाम Nokia 7610 Maxo 5G है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में कपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए है। जिसमें  7200mAh का बैटरी बैकअप के साथ 12GB RAM शामिल है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में।

Nokia 7610 Maxo 5G: तगड़े फीचर्स

नोकिया के इस फोन की स्क्रीन देखेगें तो यह 7.6-इंच कीा डिस्प्ले के साथ इसमें  4K पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिलता है।यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं इसमें 12GB रैम के साथ 256GB/512GB का इंटरनल स्टोरेजदेखने को मिलता है।

Nokia 7610 Maxo 5G: कैमरा

Nokia 7610 Maxo 5G के कैमरे की बात करें तो यह फोन तीन कैमरे से लैस है जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP + दूसरा 48MP + और तीसरा 12MP सेंसर और सिंगल 48MP फ्रंट-फेसिंग स्नैपर पैक दिया गया हैं।सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें  फ्रंट में एक सिंगल 16MP का कैमरा दिया गया है।