Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessNokia 1100 C31 Note: Nokia का धांकड़ स्मार्टफोन धांसू फीचर्स से मचा...

Nokia 1100 C31 Note: Nokia का धांकड़ स्मार्टफोन धांसू फीचर्स से मचा रहा है तहलका, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: नोकिया कंपनी एक बार फिर से सफलता की ऊंचाइयों को पार करते हुए शानदार फीचर्स के फोन पेश करते आ रही है। इसी के बीच कपनी ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए शानदार स्मार्टफोन लॉच किया है। जो तगड़ी रैम के साथ धांसू कैमरा के साथ मिल रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम Nokia 1100 C31 Note है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो जान लें इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में..

- Advertisement -

Nokia 1100 C31 Note धांसू फीचर्स

Nokia 1100 C31 Note के फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB ROM दिया गया है। इस फोन की स्क्रीन 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ 3.7-इंच AMOLED और एक विशेष QWERTY कीबोर्ड से लैस है।

Nokia 1100 C31 Note स्मार्टफोन में रैम और कैमरा

Nokia डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं। Nokia का यह पोन दो कैमरे से लैस है जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का रियर सेंसर और दूसरा कैमरा 12MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी भी दमदार है। जो 6200mAh की दी गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular