Realme V20 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन बाजार में पेश किया जा रहा है. यह ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध में नहीं है. मई में RMX3610 मॉडल नंबर का रियल मी फोन चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C और TENAA पर देखा है. अनुमान लगाया जा रहा था कि वह RealmeV20 हो सकता है.

Vseries के स्मार्टफोन चीन से बाहर नहीं बेचे जाते. इसका कोई फोन ग्लोबली लांच किया जाता है. तो कोई रीब्रांड वर्जन भी होता है. इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो, 999युआन, यानि (11,644 ) रुपए है. यह स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध है, स्टार ब्लू और इंक क्लाउड ब्लॉक.

जानिए स्पेसिफिकेशंस

इसमे 6.5 inch की LCD स्क्रीन है.यह 720×1600 megapicsel का HD +Resolution उपलब्ध है.सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. इसमें रियर फेसिंग डबल कैमरा यूनिट में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 0.3 MP का सेकेंडरी लेंस उपलब्ध है.

जानिए फीचर्स

इसमें मीडिया टेक डायमेंशन 700 चिपसेट 5G के हुड के नीचे है. इसमे 4GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध नहीं है.

जानिए बैटरी

इसमे 5000mAh की बैटरी उपलब्ध है. जो 10W फास्ट चार्जिंग देती है. इसमे 3.5 mm ऑडियो जैक उपलब्ध है. इसकी मोटाई 8.1 mm है. इसका वजन 184 g है.