New Hero Splendor: देश की जानी-मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल. टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स ने, अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक. हीरो स्प्लेंडर को एक नए अवतार में मार्केट में उतारने का ऐलान कर डाला है.

मौजूदा हीरो स्प्लेंडर की बात करें तो. हाल ही में पेश हुई 2023 जनवरी महीने की सेल्स के अकॉर्डिंग. सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही हीरो मोटर्स की हीरो स्प्लेंडर. इस बाइक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए. हीरो मोटर्स ने अब हीरो स्प्लेंडर को पूरे डिजिटल वर्जन में उतारने का फैसला कर लिया है. अब आपको हीरो स्प्लेंडर पूरी की पूरी डिजिटल और स्मार्ट राइड के तौर पर मिलेगी. कंपनी द्वारा इस बाइक का नाम Hero Splendor रखा गया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं. इस नई Hero Splendor XTEC में क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.

Hero Splendor XTEC Features

Hero Splendor XTEC के फीचर्स की बात करें तो. आपको इसमें सभी डिजिटल और हाई स्मार्ट फीचर मिलेंगे. डिजिटल फीचर के तौर पर इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, डिजिटल डिस्पले, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट रिमाइंडर, डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी तमाम डिजिटल एंड स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं.

इसके अलावा आपको बता दें. इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 9.8 लीटर की है. इस बाइक में मिलने वाले कलर की बात करें तो. इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. जैसे की इसमें स्पार्कलिंग बीटा ब्लू Blue, कैनवास ब्लैक Black, टॉरनेडो ग्रे Grey और पर्ल व्हाइट white कलर उपलब्ध मिलेंगे.

बात अगर इस नई हीरो मोटर्स की बाइक Hero Splendor XTEC के मायलेज की करें तो. इसमें आपको 80.6 kmpl का माइलेज मिलेगा. यानी की अब आपको इस नई हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक्स (Hero Splendor XTEC) में मिलेगा दमदार इंजन के साथ ज्यादा माइलेज. ज्यादा माइलेज प्रदान करने की वजह से यह बाइक. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक यानी कि नंबर वन बाइक बन गई है.