आपको मालूम होगा ही की बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन अब तक रेलवे की कोई सीधी सेवा वहां तक उपलब्ध नहीं है अतः दर्शन करने वाले लोगों को बाबा के धाम के काफी पहले ही रेल के उतर पर आगे का मार्ग अन्य वाहनों से तय करना होता है। लेकिन अब बाबा के भक्तो को उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है।
आपको जानकारी दे दें की हरियाणा के नारनौल से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन के फेरे अब बढ़ा दिए गए हैं। अतः अब गाड़ी संख्या 09633 जयपुर-नारनौल 15 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। जयपुर से नारनौल चलने वाली यह ट्रेन 27 मार्च को बंद होने वाली थी लेकिन अब यह 10 अप्रैल तक चलती रहेगी। अतः अब 10 अप्रैल तक भक्तगण आसानी से बाबा के दर्शन कर सकते हैं।
यह है टाइम-टेबल और स्टॉपेज रुट
आपको बता दें की गाड़ी संख्या 09633 सुबह 10:40 बजे से जयपुर से प्रस्थान करेगी तथा ढेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड, चौमू समोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींग्स, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर होते हुए दोपहर 14:05 को नारनौल पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09634 दोपहर 14:30 बजे नारनौल से जयपुर के लिए निकलेगी तथा शाम 18:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 7 साधारण डिब्बे, 2 गार्ड डिब्बे सहित 9 डिब्बे होंगे। बाबा खाटू श्याम के दर्शन को जाने वाले लोगों को गाड़ी संख्या 09633 सुबह 11:50 बजे रींग्स पहचायेगी। वहीं नारनौल से (गाड़ी संख्या 09634) जयपुर जाने वाली ट्रेन शाम 16:15 बजे रींग्स स्टेशन पहुंचेगी।
30 जून तक बढ़ी इन ट्रेनों की संचालन अवधि
आपको बता दें की 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की संचालन अवधि को 1 अप्रैल से 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। जिनका विवरण निम्न है।
- गाड़ी संख्या 04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर।
- गाड़ी संख्या 04801/04802 सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल, 09635/09636 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा।
- 04853/04854 सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा।
- 09639/09640 मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा।
- 09733/09734 जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा।