नई दिल्ली। रानाघाट स्टेशन पर बैठकर गाना गाने वाली रानू मंडल को भला कौन नही जानता है। जिसके एक गाने ‘एक प्यार का नगमा है’ ने उन्हें रातों रात चमकता सितारा बना दिया। जिसकी अवाज के जादू से ओत प्रोत होकर खुद बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी उन्हें अपने साथ गाने का मौका दिया था।
लेकिन इन दिनों रानू मंडल एक गुमनाम जिंदगी जी रही है। जिसके बीच उनका एक सिंगिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन काफी चर्चा में बना हुआ है।
रानू मंडल का सिंगिंग वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा रानू मंडल का गाना फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का हैं और इसी टाइटल सॉन्ग पर वो गाती हुई नजर आ रही हैं। जिसे वो किसी सिंगिंग कंपटीशन में गाते दिख रही हैं। सामने जजेस बैठे हैं और रानू के पास एक एंकर खड़ा हुआ है, जो रानू का गाना सुन बेहद इंप्रेस हैं।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह गाना काफी वायरल हो रहा हैं जिसे जूही दास 7109 नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है, अब तक इस वीडियो को 9 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है।