RBI Updates: भारतीय रिजर्व बैंक भारत कि सबसे बड़ी बैंक में से एक है. अभी कुछ दिन पहले ही 2000 का नोट बंद हो गया था और अब एक बार फिर से 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल खुद इस बारे में आरबीआई ने बताया है कि 19 मई 2023 को चलन में रहने वाला 2000 रुपये का नोट 97.69 फीसदी बैंक के पास नोट वापस आ गए हैं.

जी हाँ लेकिन अभी भी बैंक का कहना है कि अभी भी लोगों के पास 8,202 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट बचे हुए हैं. इसी को लेकर आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा में मौजूद होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 मई 2023 को खुद आरबीआई ने इस बात कि घोषणा की थी कि 2,000 रुपये के नोट नहीं छापे जाएंगे.

बता दे कि आरबीआई के हिसाब से 19 मई, 2023 को नोटों को वापस लेने की घोषणा के वक़्त 2000 रुपये के बैंक नोटों कि कीमत कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये था. इसी के बाद 29 मार्च, 2024 को यह घटकर 8,202 करोड़ रुपये हुए. बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर, 2023 तक बदलने का लोगों को मौका दिया था और बाद में इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2023 तक कर दिए गए. अब एक बार फिर से 2,000 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया 02 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है.

हैं नोट तो क्या करें

मान लीजिये अगर आपके पास यही भी पैसा है तो आपको इंडिया पोस्ट के जरिए देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस या आरबीआई ऑफिस में 2000 रुपये के बैंक नोट को भेज सकते हैं. जितनी कीमत पैसों कि होगी उतनी कीमत आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा. चलिए आपको बताते है कि 19 आरबीआई कार्यालयों कहाँ कहाँ मौजूद है जिसे आप पैसा यहाँ जमकर सकते है.

आपको ये चीज़े अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में कर सकते हैं.