Realme 12X: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Realme का भारत के बाजार में जबरदस्त दबदबा है। रियलमी के फोन लोगों के बजट में होने के साथ शानदार फीचर्स से लैस होते हैं, इसलिए लोग रियलमी के फोन को ज्यादा पसंद करते हैं। रियलमी कंपनी बाजार में बने रहने के लिए एक से बढ़कर एक नए फोन उतार रही है। इसी कड़ी में रियलमी कंपनी ने Realme 12x स्मार्टफोन बाजार में उतारा है।
Realme 12x स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ रियलमी के इस नए फोन में कंपनी ने 24 GB का जबरदस्त रैम दिया है जो फोन को रॉकेट की रफ्तार से चलाने वाला होगा। इस आर्टिकल में देखते हैं Realme 12x के स्पेसिफिकेशन से लेकर इसकी कीमत तक।
Realme 12X की कीमत
Realme 12X की कीमत के बारे में बात करें तो 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1499 से घटाकर ¥1399 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा इसके दूसरे 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1799 से घटाकर ¥1599 हो गई है। Realme 12X की बिक्री चीन में 1 अप्रैल, 2024 से होगी।
Realme 12X के स्पेसिफिकेशंस
Realme 12X के फीचर्स के बारे में बात करें इस फोन की स्क्रीन 6.67 इंच की LCD है, जो रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।
Realme 12X की बैटरी
Realme 12X की बैटरी के बारे में बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Realme 12X का कैमरा
Realme 12X के कैमरे के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।