Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessSamsung अपने नए 5G फ़ोन पर दे रहा धमाकेदार ऑफर, जल्द उठाएं...

Samsung अपने नए 5G फ़ोन पर दे रहा धमाकेदार ऑफर, जल्द उठाएं इसका फायदा

नई दिल्ली: नोकिया के कीपैड के भारत के बाजार से जाते ही samsung ने स्मार्टफोन के दुनिया में तहलका मचा दिया था। लेकिन बाद में चीनी कंपनियों ने samsung को पछाड़ दिया। लेकिन एक बार फिर से samsung कम्पनी नए-नए मॉडल को बाजार में उतर कर अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश में है। किसी कड़ी में samsung कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए साल 2024 में अपने पहले f-सीरीज के स्मार्टफोन को पेश करने की घोषणा की है। यदि आप भी सैमसंग के फोन को पसंद करते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। आईए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी f15 के की फीचर्स।

- Advertisement -

Galaxy F14 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की  कंपनी फोन की स्क्रीन 6.6-इंच की FHD+ डिस्प्ले से लैस दी है। इस फोन में 6GB की रैम के साथ 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy F14 5G का कैमरा

Galaxy F14 5G के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें तीन कैमरे दिए गए है जिसका पहला कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा, दूसरा कैमरा 2MP का और तीसरा कैमरा 2MP मैक्रो कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए, फोन में 13MP कैमरा दिया गया है फोन में 6000mAh की बैटरी है जो आपको पूरे दिन चलाने में मदद कर सकती है

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular