Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessSBI दे रहा है Home Loan पर भारी छूट, दिसंबर तक मिलेगा...

SBI दे रहा है Home Loan पर भारी छूट, दिसंबर तक मिलेगा ये स्पेशल ऑफर

नई दिल्ली। हर किसी का अपना सपना होता है कि अपनी छत और अपना घर हो। पर आज के महंगाई के दौर में घर बनाना इतना आसान नहीं होता। अच्छा खासा बजट घर बनाने में खर्च होता है। इसके लिए लोग होम लोन को प्राथमिकता देते हैं। यदि आप भी होम लोन लेकर घर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इस दिसंबर के महीने में अगर आप एसबीआई से होम लोन लेते हैं तो आपको स्पेशल ऑफर के तहत 0.65% छूट मिलती है।

- Advertisement -

सिबिल स्कोर का किसी भी लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए महत्वपूर्ण रोल होता है। सिविल स्कोर यानी किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर। सिबिल स्कोर के मेजरमेंट के लिए 300 से 900 अंक होते हैं। जानकार बताते हैं सिबिल स्कोर जितना हाई होगा लोन मिलने की संभावना इतनी ज्यादा होगी इसके अलावा ब्याज दर भी अधिक सिबिल स्कोर पर कम लगती है।

एसबीआई की वेबसाइट पर देखें तो, यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 से 799 के बीच होता है तो उस व्यक्ति को मिलने वाले लोन के ब्याज पर 0.55 प्रतिशत की छूट मिल सकती है, और उसे होम लोन पर 8.60 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ेगा।  वहीं यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700-749 होता है तो ऐसे ग्राहक को ब्याज में 0.65 प्रतिशत की छूट और 8.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन केव सुविधा मिल सकती है।जबकि यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 550 से 699 के आसपास होता है तो उसे बैंक द्वारा किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति का कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है तो ऐसे व्यक्ति को बैंक की ओर से कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular