नई दिल्ली। यदि आपका खाता SBI बैंक में है तो इस बैंक के यूजर्स के लिए खास खबर है कि SBI अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा नम्बर जारी कर रहा है जिससे आपके हर काम बड़े असान हो सकते है।

मिलेंगी बैंकिंग कार्य में मदद

SBI के द्वारा जारी किए नंबर से आप बैंकिंग से जुड़े काम घर बैठे किसी भी जगह सानी के साथ कर सकते है। इसके लिए आपको इस नम्बर को फोन में सेव करना होगा। आपको हम बता दें की SBI ने हालही में दो नम्बर्स को जारी किया है। जिससे आप किसी भी प्रकार की बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

SBI ने जारी किए नम्बर

SBI ने बैंक से सम्बंधित जानकारी लेने या परेशानी केदौरान दिए जा रहे टोल फ्री नंबर 1800 1234 या 1800 2100 पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है।  इससे आपका कार्य अब हो जाएगा।

इन सर्विस में मिलने वाले लाभ

आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन चेक करने के लिए

चेक बुक का स्टेटस जानने के लिए

अकाउंट बैलेंस जानने के लिए

टीडीएस डिटेल्स जानने के लिए

नए एटीएम कार्ड की रिक्वेस्ट

पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराएं

डिपॉजिट इंट्रस्ट सर्टिफिकेट वाइ ई-मेल

SBI YONO एप से ले सकते हैं जानकारी

आप इस नम्बर से मोबाइल बैंकिंग ऐप से एसबीआई योनों एप से भी अपने खाते में जमा राशि की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप ई-पासबुक को भी जेनरेट कर सकते हैं। इसके बाद में आपको अपने खाते के बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है।