कई बार अचानक कुछ ऐसी चीजें मिल जाती हैं। जिनके बारे में हमने कभी सोचा तक नहीं होता है। ऐसे में किसी का भी हैरान हो जाना स्वाभाविक ही है। आपको बता दें की हालही में ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है। यहां पर खेत में काफी मात्रा में हेरोइन पड़ी मिली है। जिसकी कीमत करीब 25 रुपये आंकी जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद में खेत का मालिक ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी भी हैरान है। आइये अब आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अनूपगढ़ से मिली हेरोइन
आपको बता दें की यह घटना राजस्थान के अनूपगढ़ जिले से सामने आई है। यहां के एक खेत में लावारिस पड़ी हेरोइन मिली है। जिसका वजन करीब 5 किलो बताया जा रहा है। इसका मूल्य 25 करोड़ रुपये के लगभग बताया जा रहा है। हेरोइन के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तथा बीएसएफ दोनों ही अलर्ट मोड पर आ गए हैं। पुलिस ने इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है। माना जा रहा है की ड्रग्स को ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से भारत में ड्रॉप किया गया है।
खेत में मिली थी ड्रग्स
इस घटना के बारे में अनूपगढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार बताते हैं की यह ड्रग्स अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर उपखंड क्षेत्र के समेजा कोठी थाना इलाके में दोपहर के बाद में मिली थी। 44PS गांव के किसान श्याम सिंह के खेत में इस ड्रग्स को पाया गया था। खेत में हेरोइन के 6 पैकेट पड़े मिले थे। जिसके बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने खेत में पहुँच कर हेरोइन के सभी पैकेट्स को बरामद कर लिया। हेरोइन का वजन 4 किलो 900 ग्राम था। बताया जा रहा है की वैश्विक बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये के लगभग है।
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास है खेत
आपको बता दें की जिस खेत में यह हेरोइन मिली है। वह भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 2 किमी दूरी पर ही है। प्रारंभिक जांच में यह माना गया है की हेरोइन को पाकिस्तान में बैठे लोगों द्वारा ड्रोन से भारत में ड्रॉप किया गया होगा। लेकिन यहां के तस्करों के हाथ लगने से पहले ही हेरोइन सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग गई। जिसके बाद में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगा। हालांकि बीएसएफ और पुलिस क्षेत्र पर नजर बनाये हुए हैं।
पहले भी सामने आये ऐसे मामले
आपको बता दें की राजस्थान के श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाडमेड आदि सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इन क्षेत्रों में पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के जरिये भारत में इस प्रकार की चीजों को पहुंचा देते हैं। उन लोगों के भारत के इन क्षेत्रों के ड्रग्स तस्करों से संबंध हैं। स्थानीय तस्कर इन ड्रग्स को पंजाब में पहुंचाने का काम करते हैं। कई तस्कर अब तक पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं। फिलहाल पुलिस और बीएसएफ इन लोगों के नेटवर्क को तोड़ने के कार्य में लगी हुई है।
