Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessOnePlus Ace 2 Pro के लॉन्च होते ही खरीदने की मची होड़,...

OnePlus Ace 2 Pro के लॉन्च होते ही खरीदने की मची होड़, महज 3 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक, जानें कीमत

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के इस खास मौके पर यदि आप काफी कम कीमत का शानदार स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए OnePlus ने हाल ही में OnePlus Ace 2 Pro को लॉच कर दिया है। जिसके फीचर्स और कीमत इतने शानदार है कि ग्राहक इस फोन को तेजी के साथ खरीद रहे है। इस स्मार्टफोन का पूरा स्टॉक पेश किए जाने के महज 3 ही मिनट में बिक गया है। यदि आप भी इस फोन को खऱीदना चाह रहे हैं तो जानें इसके फीचर्स..

- Advertisement -

वनप्लस पर मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स और सेल पर कंपनी ने वीबो पर आभार व्यक्त किया। वीबो कंपनी की पोस्ट के अनुसार, वनप्लस स्मार्टफोन की शुरुआती 2,00,000 यूनिट्स सिर्फ 3 मिनट्स में ही बिक गई थीं।

OnePlus Ace 2 Pro की कीमत

OnePlus Ace 2 Pro की कीमत के बारे में बात करें तो यह पोन तीन वेरिंयट के साथ पेश किया गया है। जिसकी कीमत भी अलग अलग रखी गई गई है। यदि आप OnePlus Ace 2 Pro के 12GB रैम + 256GB स्‍टोरेज वेरिएंट को लेते है तो इसकी कीमत 2,999 युआन (लगभग 34,572 रुपये) है। वही दूसरे वेरिंयट 16GB रैम + 512GB स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,183 रुपये) है। और 24GB रैम और 1TB स्‍टोरेज वेरिएंट को 3,999 युआन (लगभग 46,102 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

- Advertisement -

OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.7 इंच का कर्व्‍ड OLED डिस्‍प्‍ले के साथ दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है।

OnePlus Ace 2 Pro के बैटरी

OnePlus Ace 2 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में लंबे समय तक पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 150W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus Ace 2 Pro कैमरा

OnePlus Ace 2 Pro के कैमरा की बात करें तो यग तीन कैमरे से लैस है जिसका प्रिमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। सके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल SIM सपोर्ट, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular