Maruti Suzuki Brezza S-CNG: Maruti Suzuki की गाड़ी दुनिया में नाम कमा रही है. अभी हाल ही में Maruti Suzuki Brezza S-CNG मॉडल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाड़ी को लोग ना सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि बहुत प्यार भी दे रहे है. इसमें दिया इंजन बहुत मजबूत है. इसी इंजन के वजह से इसमें दिया जाने वाला माइलेज भी दमदार है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

इंजन

अब आते है Maruti Suzuki Brezza S-CNG में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इस कार में 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. बाइक में दिया गया इंजन CNG पर चलाने पर 121.5Nm का पीक टॉर्क 86.7 BHP की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वही बात अगर पेट्रोल वर्जन की करें तो ये कार पेट्रोल में 136 Nm पीक टॉर्क के साथ 99.2 BHP की पावर मिलती है. अब इंजन की बात हो गयी तो अब आते है माइलेज पर.

पेट्रोल और CNG वर्जन में मिलने वाला माइलेज

बात अगर इस कार में मिलने वाले मायलेज की बात करें तो आपको इस गाड़ी के CNG पर 27 km प्रति किलो CNG का माइलेज दिया गया है. साथ ही अगर बात पेट्रोल मोड की करें तो ये 19 km प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है.अब इतना कुछ जानने के बाद आते है फीचर्स पर.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस Maruti Suzuki Brezza S-CNG में आपको इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12v पावर साकेट, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, Electronic Stability Program, ISOFIX Child Seat Mount, Shark Fin Antenna, key लेस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. आपको इस में एडवांस फीचर्स के साथ साथ सेफ्टी फीचर्स भी दे गए हैं.

कीमत

अब आते कीमत पर. बात अगर Maruti Suzuki Brezza S-CNG वेरिएंट में मिलने वाले CNG मॉडल की बात करे तो इसकी कीमत 9.75 लाख रुपए रखी गयी है. यही नहीं सी गाड़ी का सबसे टॉप CNG मॉडल 12.26 लाख रुपए में आसानी से मिल जाएगा.