World Expensive Fish: मछली तो आप सब ने देखा होगा. लेकिन क्या आपने दुनिया के सबसे मशहूर और महंगी मछली के बारे में सुना है. शायद आपने भी सीके बारे में नहीं सुना होगा. ये देखने में बिलकुल सांप जैसा होता है. ऐसी मक्लि के बारे में आप सब ने सिर्फ कहानियों में ही सुना होगा लेकिन पता कुछ नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसी ही मछली के बारे में बताने वाले है जो लगता है बिलकुल सांप जैसा है. सबसे बड़ी बात तो ये है की इसकी कीमत लाखों में होती है. बता दे असम के डिब्रूगढ़ से ऐसी एक मछली पकड़ी है जिसकी कीमत करोड़ो में है. जी हाँ करोड़ो में है.

क्या है मछली का नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मछली का नाम चन्ना बार्का मछली है. भले ही इसका नाम नया होगा लेकिन ये कीमत लाखों में है. अभी हाल ही में वन विभाग की टीम ने 500 से ज्यादा चन्ना बार्का मछली को पकड़ी है. खबर तो ये आ रही है की इन मछलियों को कोलकत्ता से लाया गया था. बता दे ये मछलियां ब्रह्मपुत्र नदी में पायी जाती है. इनकी सबसे बड़ी खासियत तो ये है की इन का मुँह सांप की तरह होता है. इसकी कीमत एक लाख से 50 हज़ार तक इसकी कीमत होती है. सबसे बड़ी बात तो ये है की इनकी कीमत जितनी भारत में है उससे कई ज्यादा इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में भी है. ये बहुत ही दुर्लभ प्रजाति है और तभी इसकी कीमत लाखों में है. यही नहीं इसे तो लोग ब्लैक में भी बेचते है.