Money Plant : घर में पैसों की कमी ना हो इसके लिए लोग घरों में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर आपके घर में मनी प्लांट का पौधा है तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. जैसे इसके नाम से ही साफ प्रतीत होता है कि मनी प्लांट अट्रैक्ट करने वाला पौधा.
आपके घर में भी मनी प्लांट का पौधा है और आप उसकी अच्छे से देखरेख करते हैं. तो आप मनी प्लांट के पौधे में एक चीज बांध दें तो आपके घर में धन की कमी कभी नहीं होगी. आपको बता दें कि मनी प्लांट के पौधे पर लाल रंग का रेशमी धागा या लाल रंग के रिबन बांधने से उन्नति होती है. इस उपाय को करने से घर में जॉब और बिजनेस में भी फायदा होता है.
मनी प्लांट पौधा लगाने से पहले जान ले ये हम बातें:
मनी प्लांट का पौधा हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाएं
मनी प्लांट को मिट्टी के गमले या कांच की बोतल में रखें
मनी प्लांट के पौधे को किसी धागे की सहारे से ऊंचाई पर बांधे दें