Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessबंद हुआ टोल टैक्स, अब से कार मालिकों की हुई मौज

बंद हुआ टोल टैक्स, अब से कार मालिकों की हुई मौज

नई दिल्ली। गाड़ी चालने वाले लोगों के लिए एक खास खबर सामने आ रही है कि जिसे सुनकर आपको एक बार झटका जरूर लगेगा।अब एक शहर से दूसरे शहर जाने के दौरान लगने वाले टोल टैक्स से आपको छुटकारा मिलने वाला है। सड़कों पर चलने के लिए जगह-जगह पर मिलने वाले टोल टैक्स से लोग काफी परेशान हो चुके है।

- Advertisement -

 टोल टैक्स में बदलाव

देशभर में स बात को लेकर चर्चा उठा करती थी कि जगह जगह लगने वाले टोल चैक्स को बदं कर दिया जाना चाहिए। जिसके देखकर अब टोल चैक्स तो बदं किए जा रहे है। लेकिन अब टोल टैक्स को काटने के तरीके में बदलाव किया जा रहे हैं जिसमें टोल प्लाजा को हटाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसका मतलब यह है कि टोल टैक्स से आपको छुटकारा नही मिलने जा रहा है।

- Advertisement -

 बंद हो गया टोल टैक्स

पंजाब सरकार ने भी पहले ऐलान किया था कि वह राज्य में लोगों को टोल टैक्स से छुटकारा दिलाया जाएगा, जहा पर की तरह से लोग रोड मेंटेनेंस के नाम पर लगातार वर्षों से टोल टैक्स वसूलते आ रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से इस तरह के चलनेवाले सारे टोल प्लाजा पर कार्यवाही शुरू करके उन्हें बंद कर दिया है।

पंजाब सरकार की ओर से कहा गया है कि जब सड़क का निर्माण होता है और टोल प्लाजा को कॉन्ट्रैक्ट में लाया जाता है तब उसके पास एक निश्चित समय के लिए टोल टैक्स वसूली करने का समझौता होता है लेकिन सरकारी मिलीभगत के कारण यह लोग टोल प्लाजा ने नाम पर वसूली तब तक करते है जब तक वो रोड चलती रहती है।

पंजाब सरकार के द्वारा उठाए गए इस निर्णय की वाहवाही देशभर में हो रही है और दसवें टोल प्लाजा को भी बंद खुद स्वयं चीफ मिनिस्टर ने जाकर किया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular