Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentअकेले में ही देखें ये वेब सीरीज, नवाजुद्दीन ने एक्ट्रेस के ब्लाउज...

अकेले में ही देखें ये वेब सीरीज, नवाजुद्दीन ने एक्ट्रेस के ब्लाउज उतार कर करने लगे…

नई दिल्ली। ओटोटी फ्लेटफार्म इन दिनों युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्गों के लिए एक पसंदीदा फ्लेटफार्म बन चुकाहै इस साइट्स में वो सबस मसालेदार फिल्में देखने को मिलती है जिनकी तलाश इन युवाओं को होती है इनदिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजश्री देशपांडे की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स काफी तहलका मचा रही है। इस फिल्म में कहानी भले ही कम हो लेकिन बोल्ड सीन्स की भरमार देखकर हर किसी की दिल गदगद हो सकता है। तभी कहा जाता है कि इसे 18 साल की उम्र पार करने वाले युवा ही इस फिल्म को देखें। इतना ही नही यदि आपने इस वेबसीरिज को देखने से पहले इसका अवाज बंद नही की तो परिवार के सामने आपको शर्मसार भी होना पड़ सकता है।

- Advertisement -

इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्धकी, पंकज त्रिपाठी सहित बहुत से बड़े बड़े कलाकार मौजूद है, इस वेब सीरीज में इन कलाकारों के बोल्ड सीन्स ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। दो पार्ट में बनी ये सीरीज में जमकर बोल्ड सीन का तड़का देखने को मिल रहा है। अब इस वेब सीरीज के बारे में आपको बताते है।

- Advertisement -

कुब्रा सैत के किरदार कुकू ने चलाया ज्यादू

सेक्रेड गेम्स नाम से बनी इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गाइटोंडे का किरदार निभाया है,तो वही गर्लफ्रेंड कुकू का रोल कुब्रा सैत ने अदा किया था। इन दोनों के बीच फिल्माया गया इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा। और इसे बार बार क्लीक करके लोगों के द्वारा काफी देखा भी गया है।

राजश्री देशपांडे ने  दिए बोल्ड सीन्स

आपको बता दे की इस वेब सीरीज में राजश्री देशपांडे ने नवाजुद्दीन की पत्नी सुभद्रा का रोल निभाया हैं। सुभद्रा ने भी सबसे ज्यादा बोल्ड सीन नवाजुद्दीन के साथ दिए था. राजश्री के बोल्ड सीन्सके साथ एलनाज नौरोजी का भी इंटीमेट सीन सबसे ज्यादा चर्टा में बना रहा है। यह दर्शको द्वारा काफी ज्यादा देखा जाने वाला भी सीन्स है.

पंकज त्रिपाठी की शानदार अदाकारी

आपको बता दे की वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही नही गुरुजी के रोल में नजर पंकज त्रिपाठी के भी इंटीमेट सीन देखने को मिले है, जिससे तहलका मच गया था. इस सीन्स पर काफी मिम्स भी देखने को मिले।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular