Water heater rod cleaning tips: ठंड शुरू हो चूका है. अब लोगों ने हीटर और सब कुछ निकालना शुरू कर दिया है. ऐसे में अगर ध्यान न दिया जाए तो शरीर खराब हो जाएगा और तबियत भी खराब हो जाएगा. वैसे भी इस मौसम में वायरल बीमारियां सबसे तेजी से फैलती हैं. आज कल ठंड इतनी तो बढ़ गयी है जो हीटर रॉड का इस्तेमाल कर रहे है. लेकिन क्या आपको पता है आप इसे साफ़ कर सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिस से आपका वाटर हीटर रॉड के बारे में बताएंगे.

वाटर हीटर रॉड की ऐसे करें सफाई

वाटर हीटर रॉड की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले किसी बर्तन में बाथरुम क्लीनर को डाल लेना है. इसके बाद आपको अपनी जरूरत के हिसाब से एक पुराने ब्रश की मदद से इसे अच्छे से रोड पर लगा दें और मिलाकर कुछ देर के लिए रखकर छोड़ दें.इसके बाद आपको इसे स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें. आप चाहे तो नमक खुद से छुट जाएगी. फिर इसे पानी से धो लें और देखिए कमाल

सबसे पहले आपको रॉड को बिजली के बोर्ड से जोड़कर बीना पानी में डालें ऑन कर देना है और इसे गर्म कर लें.
इसके बाद आप इस पर नमक की परत लगा दे. इसके बाद आपको रॉड को ठंडा होने देना है. आपको इसमें बेकिंग सोडा और सिरका का पेस्ट बनाकर लगाएं और अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें और लीजिये चमक जाएगा आपका रोड.

आप अपने वाटर हीटर रॉड की सफाई एरोसोल से सफाई कर सकते है. आप सबसे पहले एक खाली स्प्रे बॉटल में एरोसोल भरना है और इसे रॉड पर नमक जमी हुई जगह पर अच्छी तरह से स्प्रे कर दें.आपको इस के बाद स्क्रबर की मदद से इसे रगड़कर साफ कर दें