Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessXiaomi ने तोड़ा बिक्री का नया रिकॉर्ड, 10 दिन में बिके 14...

Xiaomi ने तोड़ा बिक्री का नया रिकॉर्ड, 10 दिन में बिके 14 लाख से ज्यादा फोन्स, ऐसा क्या है खास

नई दिल्ली। Xiaomi ने हाल में अपनी 14 सीरीज का फोन लॉन्च किया है। हालांकि, यह सीरीज सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुई है। कंपनी का यह नया फोन्स लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि खरीदने की होड़ लग चुकी है। इस फोन की खासियतो को देख लोग इस फोन्स को धड़ल्ले से खरीद रहे है जिसके चलते इस फोन के लॉच होने के 10 दिन में 14.5 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। Wall Street Insights रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Xiaomi 14 सीरीज स्मार्टफोन्स को मार्केट में  31 अक्टूबर को उतारा था और 10 नवंबर तक कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री कर डाली थी। ये शाओमी के प्रीमियम लाइन-अप की बिक्री का नया रिकॉर्ड है।

- Advertisement -

टॉप पर पहुंचा Xiaomi

लगातार हो रही Xiaomi की बंपर सेल की वजह से यह फोन चीनी मार्केट  में टॉप पर पहुंच गया है। इसके पहले हुवावे और ऑनर दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. शाओमी ने इसकी जानकारी चीनी सोशल मीडिया पर दी है।

Xiaomi 14 स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 14 के फीचर की बात की जाए तो  कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को लॉन्च किया है। दोनों ही फोन्स की स्र्कीन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 6.73-inch की 2.5D LTPO डिस्प्ले के साथ दी है। यह फोन तीन कैमरे से लैस है जिलका पहला कैमरा  50MP का हैदूसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो और तीसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है। वहीं सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है

- Advertisement -

Xiaomi 14 की बैटरी के बारे में बात करें तो कपंनी ने इसमें 4880mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular