Desi Jugad Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी के साथ वायरल होता है. लोग ऐसी वीडियो को पसंद भी खूब करते है. तभी तो आज कल मार्किट में सबसे ज्यादा मशहूर रील है. ये रील दुनिया भर में मौजूद लोग देखते है. लोग इसे न सिर्फ देखते है बल्कि खूब पसंद करते है.

अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको ये बात समझ आ जाएगी की ये वीडियो कितनी ज्यादा हंसने वाली है. इस वीडियो को देख कर आपको ये भी पता चल जाएगा की बात जहाँ जुगाड़ की होती है वहां भारत सबसे ज्यादा आगे है.

क्या है वीडियो में

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस वीडियो को x नाम के सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. आपको इस वीडियो में एक दादा जी दिखाई देंगे ये दादा जी साइकिल चला रहे है लेकिन इनके हाथ में कार की स्टीरिंग है. जी हाँ इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे.

अब तक इस वीडियो को कई सारे लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर लोग अजीबो गरीब कमेंट कर रहा है. कोई कह रहा है की क्या जुगाड़ है तो कोई कह रहा है की दादा जी का दिमाग तो तेज़ चलता है. इस वीडियो को Sanjay Kumar, Dy. Collector ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है.

https://x.com/dc_sanjay_jas/status/1663590578070913025