Tuesday, December 30, 2025
HomeEducationGood News for Kids! सरकार ने बदला नियम,अब 6 साल से कम...

Good News for Kids! सरकार ने बदला नियम,अब 6 साल से कम उम्र के बच्चों को पहली कक्षा में नहीं मिलेगा प्रवेश !

नई दिल्ली: सरकार बच्चों के भविष्य के संवारने के लिए कई तरह के नियमों को बना रही है। जिसमें शिक्षा को लेकर ज्यादा नियम बना रही है। अब  सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि अगले शैक्षणिक सत्र (2024-25) से कक्षा 1 में प्रवेश देने के लिए बच्चों की उम्र छह साल से कम नही होनी।  शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधानों के तहत यह नियम बनाए है. मंत्रालय ने इस संबंध में 15 फरवरी को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग को पत्र लिखकर इस नियम को लागू करने के लिए कहा है।

- Advertisement -

यह बदलाव क्यों ज़रूरी है?

सरकार द्वारा के जा रहे इस बदलाव का मकसद बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास विकास को सुनिश्चित करना है. छह साल से कम उम्र के बच्चों इस उम्र में पूरी तरह से पूर्ण नही हो पाते है। इसलिए कुछ करने व सीखने के लिए वातावरम का अलग होना जरूरी है, जहाँ खेल और तरह तरह की गतिविधियों के ज़रिए उनकी बैद्धिक क्षमता का विकास किया जाए और उन्हें बुनियादी कौशल सिखाए जा सकें।

इस बदलाव के क्या फायदे होंगे?

बच्चों की 6 साल की उम्र रखने से उनका मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर होगा 6 साल की उम्र में बच्चों को सीखने और समझने से उनकी बुनियादी कौशल और ज्ञान का स्तर मज़बूत होगा। स्कूल में दाखिला लेने की उम्र एक होने से शिक्षा प्रणाली में एकरूपता आएगी. इससे बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा, उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।

- Advertisement -

अभिभावकों को क्या करना चाहिए?

यदि आपके बच्चे की उम्र अभी छह साल से कम है, तो आप उन्हें किंडरगार्टन या प्री-स्कूल में दाखिला दिलाकर उन्हें  खेल-खेल में पढ़ाई करना सीखा सकते है। छह साल के होने पर वे बिना किसी दबाव के कक्षा 1 में दाखिला ले सकेंगे और बेहतर तरीके से सीख पाएंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular