नई दिल्ली। इंटरनेट पर इन दिनों तरह तरह के वीडियो वायरल हो रहे है जिनमें से कुछ हंसाहसांकर लोटपोट कर देने वाले होते है तो कुथृछ हैरान कर देनें वाले। लेकिन इन दिनों एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसे देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे कि ऐसा भी कैसे हो सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जगंल में रहने वाले बाघ का है जिसके सामने भालू के आते ही हमला करने के बजाय दोस्ती हो जाती है।

वायरल हो रहे वीडियो में भालू बाघ के पीछे पीछे जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद बाघ बीच रास्ते में बैठ जाता है औप भालू उसके साथ खड़े होकर बात करने लग जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें बाघ भालू पर हमला करने के बजायउसके साथ जमीन पर लेच जाता है और हिलने से इनकार कर देता है, जबकि भालू उसे वहा से हटाने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़ा होकर हटने के लिए कहता है। कुछ समय के बाद भालू किनारे की ओर चला जाता है, जबकि बाघ स्थिर रहता है।

वायरल हो रहे वीडियो के रविवार के दिन आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे (IFS officer Ramesh Pandey) ने अपने ट्वीटर पर इसे अपलोड किया था। जिसमें भालू और बाघ के व्यवहार को समझने की कोशिश की है।