Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentBhojpuri Video Song: आम्रपाली को आहें भऱता देख बहक गए Nirahua, बाहों...

Bhojpuri Video Song: आम्रपाली को आहें भऱता देख बहक गए Nirahua, बाहों में भरकर कर दिया…

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री काफी लोकप्रिय है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली फिल्में न केवल भारत में बल्कि साथ समंदर पार विदेश में भी खूब धूम मचाती है। यदि भोजपुरी गानों की बात करें तो हर शादी पार्टी में भोजपुरी गाने शादी-व्याह या किसी फंग्शन की शान बनते हैं। भोजपुरी गानों पर लोग रेल भी खूब बनाते हैं। भोजपुरी गाने जब कहीं पर बजते हैं तो लोगों के पैर अपने आप थरकने लग जाते हैं।

- Advertisement -

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी काफी पसंद की जाती हैं। जब भी  यह दोनों सितारे जब सुनहरे पर्दे पर आते हैं तो सीटियों की अवाज से पूरा हॉल गूंज उठता है। आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त देखा जाता है। इनकी इस जोड़ी के पुराने से पुराने गाने को भी लोग लगातार देखते हैं।

- Advertisement -

यदि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो के बाद करें तो आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का एक एक भोजपुरी पुराना गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस जोड़ी का जो गाना वायरल हो रहा है उसके बोल हैं ‘अंजोर करें इंडिया में’ (Anjore kare India me) है, यह गाना जय वीरू (Jai Veeru Bhojpuri Film) फ़िल्म का है।

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वायरल हो रहा यह गाना बार-बार देखा जा रहा है। यदि इस गाने के सिंगर की बात करें तो इस गाने में आवाज दी है, रिनी चंद्र, (Rini Chandra) Alok Singh, Priyanka Singh, Dhananjay Mishra ने। और इस गाने को शब्दों में पिरोया है Azad Singh ने।

यदि आप भी आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने को देखना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर World Wide Record Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर इसे देख सकते हैं। यह स्टोरी लिखे जाने तक इस वीडियो को 4.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में इन दोनों कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी जा सकती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular