नई दिल्ली: Haryanvi Dance: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक ऐसे धांसू कलाकार आ रहे हैं। जिनकी परफॉरमेंस को देख लोग दीवाने हुए जा रहे है। जिनमें सपना चौधरी, से लेकर सुनीताबेबी, गौरी नगौरी अपनी खास पहचान बना चुकी है। अब इन सभी को टक्रिकर देने के लिए हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) अपने डांस से गजब जलवे बिखेरते नजर आ रही हैं।
कोमल चौधरी का स्टेज शो शुरू होते ही जवान तो जवान बूढ़े भी अपना जोश दिखाने लग जाते हैं। कोमल चौधरी के चाहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि कोमल चौधरी के स्टेज प्रोग्राम काे वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लग जाते है।
इन दिनों कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) का एक ऐसा ही डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जिसने भी एक बार देखा वह उनका मुरीद हो गया। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कोमल चौधरी के डांस वीडियो को देखने की होड़ लगी है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में कोमल चौधरी उछल-उछलकर डांस करती नजर आ रही हैं पूरा स्टेज उनकी थाप से झूम उठा है। कोमल चौधरी के डांसिंग मूव लोगों को मदमस्त बना देते हैं। यही वजह है कि कोमल चौधरी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। (Komal Choudhary Dance videos) पर जबरदस्त व्यूज और लाइक्स आ रहे हैं।
हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी (Komal Choudhary) का जो वीडियो वायरल हो रहै है उस वीडियो में कोमल अपनी मदमस्त अदाओं से पूरे स्टेज पर डांस करती हैं। कोमल चौधरी का जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो में कोमल एक बॉलीवुड का गाना गा रही हैं। इस गाने के बोल हैं, ‘शीशे सा दिल मेरा’ (Shishe Sa Dil Mera) ये एक इमोशनल सॉन्ग है। लेकिन इस सॉन्ग पर कोमल चौधरी कुछ ऐसे स्टेप्स और ज़बरदस्त इशारे करती हैं जिन्हें देख कोई भी शरमा जायेंगे। आपने देखा क्या ये डांस वीडियो।