Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentसिद्धू मूसेवाला के घर आया नन्हा मेहमान, मां चरण कौर ने दिया...

सिद्धू मूसेवाला के घर आया नन्हा मेहमान, मां चरण कौर ने दिया वारिस, पिता ने शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। देश विदेश में आपने अवाज का जादू दिखाने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नही है, लेकिन उनकी कमी को पूरा करने के लिए उनके घर में एक बार फिर किलकारी गूंज उठी है। उनकी मां चरण कौर ने एक बेटे को जन्म देकर घर पर वारिस ला  दिया है। उनके बच्चें के आने की खबर को सुन फैंस काफी उत्साहित हो रहे है। औप चारों और से बधाइयां मिलने का दौर शुरू हो चुका है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने इस नए मेहमान की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिक की है।

- Advertisement -

बलकौर सिंह ने बच्चे की तस्वीर को शेयर करते हुए है, ‘हमारे घर आ इस नन्हे मेहमान को आर्शीवाद मिले, शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला)को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने भी खुश होकर उन्हें शुभ के रूप में छोटा भाई हमारी झोली में डाल दिया है। मैं सभी चाहने वालों का दिल से अभार व्यक्त करता हूं। ’ सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था।

29 मई 2022 साल की वो काली रात जब जाने माने पंजाबी गायक मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपने माता-पिता की इकलौती संतान होन के कारण इस घर का वारिस चला गया था। ऐसे में उनके माता-पिता ने परिवार को इस कमी को पूरा करने के लिए वारिस पाने की लालसा से आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण का फैसला लिया था।

- Advertisement -

सिद्धू के भाई के जन्म की खबर सामने आने के बाद से लोगों का तांता उनके घर में लगा हुआ है।  सिद्धू के पिता के द्वारा शेयर किया किए पोस्ट पर करीब 2 लाख से भी ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular