Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaबाबा खाटू श्याम जी के दर्शन हुए असान, लक्खी मेले के लिए...

बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन हुए असान, लक्खी मेले के लिए बने ये नियम

नई दिल्ली। बाबा खाटू श्याम जी की नगरी में दर्शन करने के लिए इन दिनों भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। देश विदेश से लेकर कोने कोने से आने वाले भक्त हारे का सहारा री गूंज लगाते हुए अपना बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आ रहे है। ऐसी मान्यता है कि बाबा श्याम हारे के दरबार से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नही जाता है। इनकी हर मनोकामना को बाबा पूरा करते है। इन दिनों बाबा के दरबार में 10 दिनों तक भक्तों का तांता लगा मिलेगास क्योकि यहां लक्खी मेले (Khatu shyam lakhi mela 2024) की शुरुआत होने जा रही है.

- Advertisement -

हर साल फाल्गुन मास की ग्यारस को बाबा श्याम का बर्थडे (Khatu shyam Birthday) मनाया जाता है और इसी उत्सव को बड़ा रूप देने के लिए इस नगरी में बड़ा मेला लगता है। इस मेले को लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है। यह मेला 10 दिनों तक चलता है। यह मेला तारीख 11 मार्च से 21 मार्च तक रहेगा।  बाबा जी के जन्मदिन में भक्तों को उनके दर्शन असानी के साथ हो सके इसके लिए प्रशासन ने काफी बंदोबस्त किया है। भक्तों की लाइनों की संख्या को बढ़ाकर 14 कर दिया है।

ये हैं नियम

कहा जा रहा है कि इस बार लक्खी मेले में लगभग 1 करोड़ भक्त आ सकते हैं. बीते साल इस मेले में भक्तों के आने की संख्या लगभग 70 लाख थी। लगातार बढ़ रही भक्तों की संख्या को देखते हुए कुछ नए नियम भी बनाए गए हैं। जिसमें लखदातार मेला मैदान से नए 40 फीट चौड़े दर्शन मार्ग बनाए गए है जिसमें 75 फुट जिक जैक से होकर 14 कतारों से बाबा श्याम के दर्शन करवाए जाएंगे। वहीं आस-पास वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है

- Advertisement -

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular