नई दिल्ली : भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में छाए रहने वाले स्टार्स में से एक हैं। इनकी फिल्में रिलिज होते ही सुपरहिट साबित होती है। पवंन सिंह इस इंडस्ट्री के मल्टी कलाकारों में से एक है जो शानदार अभिनय के साथ दमदार गायिकी भी करते हैं। लेकिन पवन सिंह पिछले कुछ सालों से अपने फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल इस समय अभिनेत्री नम्रता मल्ला (Namrita Malla) के साथ के रोमांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है
भोजपुरी फिल्मों में पवन सिंह की जोड़ी कई बड़ी स्टार्स के साथ हिट हुई है। जिसमें इन दिनें अभिनेत्री नम्रता मल्ला (Namrita Malla) के साथ वो छाए हुए है दोनों का एक भोजपुरी सॉन्ग लाल घाघरा Lal Ghaghra गाना काफी वायरल हो रहा है। जिसे यूट्यूब पर पोस्ट करते ही 231,678,898 व्यूज मिल चुके है।
वायरल हो रहे वीडियो में नम्रता मल्ला (Namrita Malla) अपनी बोल्डनेस और कातिलानों अदाओं से पवन सिंह (Pawan Singh) को अपना दीवाना बना रही हैं। इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जहां एक रॉकस्टार की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। वही उनकी को-स्टार एक सिजलिंग आइटम गर्ल के रूप में सभी की साँसे रोक रही हैं।
नम्रता मल्ला (Namrita Malla) और पवन सिंह (Pawan Singh) की इस गानें में शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किया गया है। इस गाने को फेन्स का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है और 2022 में अपलोड किये गए इस गाने को मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका हैं। जबकि 2 लाख से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं।