Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentNirahua ने Amrapali से किवड़िया खुलवाकर किया जबरदस्त रोमांस, दोनों को इस...

Nirahua ने Amrapali से किवड़िया खुलवाकर किया जबरदस्त रोमांस, दोनों को इस हालत में देख दर्शक हुए पानी–पानी

नई दिल्ली। Bhojpuri फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्में की कहानी से ज्यादा रोमांस का तड़का ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसमें यदि बात जाने माने सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirahua)  की हो तो उनकी हर क फिरल्म में बोल्ड रोमांस का मसाला ज्यादा देखने को मिलता है। फिल्मों में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ ठीक बैठती है। दर्शक इस जोड़ी को हमेशा साथ देखना भी पसंद करते है। ये जोड़ी अक्सर अपने बोल्ड सीन्स से आए दिन सुर्खियों में छाई हुई रहती हैं। ऐसा ही एक गाना सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है।

- Advertisement -

सोशळ मीडिया पर वायरल हो रहा भोजपुरी गाना यूट्यूब पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों की जोड़ी आग लगाते नजर आ रही हैं। दोनों स्टार्स ने इस में जंबरदस्त रोमांस किया हैं।निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना भले ही पुराना है, लेकिन लोगों का जोश आज भी उतना ही देखने को मिल रहा है। गाने के बोल ‘खोल दे किवड़िया भईल भोर’ (Khole Di Kevadiya Bhail Bhor) है।

- Advertisement -

 

वायरल हो रहे इस गाने में दोनों एक रूम के अंदर बंद होकर जमकर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही आम्रपाली कमरे का गेट खोलने जाती है तभी निरहुआ एक्ट्रेस के पास आते ही साड़ी खोलना शुरू कर देते हैं। इसके बाद जो होता है वो देखने लायक है, देखिए यहां पुराना गाना-

आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस गाने को Kalpana और Rajnish ने मिलकर अपनी आवाज दी है, जबकि इस गाने के लिरिक्स Shyam Dehati ने लिखें हैं और इस फिल्म का नाम Mokama 0km है। इस वीडियो को यूट्यूब पर करोड़ों से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular