आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति महंगाई के दौर से गुजर रहा है। इस समय यदि किसी भी आवश्यक चीज के दाम बढ़ जाते हैं तो महीने भर का बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में दूध के दामों का बढ़ जाना काफी समस्या खड़ी करने वाला फैसला है।
आपको जानकारी दे दें की दूध के दामों में अब बढ़ोतरी हो चुकी है। अतः यहां हम आपको विस्तार से बता रहें हैं क़ी किस किस राज्य में कितने दामों को बढ़ाया गया है और दूध में कितनी बढ़ोतरी हुई है। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
इन कंपनियों ने बढ़ाएं दूध के दाम
आपको बता दें कि गुजरात डेयरी ऑपरेटिव अमूल ने दूध के मूल्य में बढ़ोतरी करने की जानकारी दी है। अमूल ने दूध रूपए प्रति किग्रा की बढ़ोतरी की है। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो चुके हैं। इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड ने अपनी कीमत 66 रुपये, अमूल ताजा कंपनी ने 54 प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 प्रति लीटर तथा अमूल भैंस के दूध की कीमत 70 प्रति लीटर करने की घोषणा की है।
पिछले वर्ष भी हुई थी वृद्धि
जानकारी दे दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर के माह में अमूल कंपनी ने अपने दूध रुपये प्रति किग्रा की वृद्धि की थी। कहा गया था कि सञ्चालन तथा उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि होने के कारण यह बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में सिर्फ पशुओं के चारे में 20% की वृद्धि दर्ज की गई थी। अब सदस्य संघ ने किसानों की लागत से 8 से 9% की वृद्धि कर दी है। इस दौरान मदर डेयरी ने भी दिल्ली एनसीआर में दूध पर 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी।
इन राज्यों में बढ़ेंगे दूध के दाम
गुजरात राज्य शाकाहारी दुग्ध वितरण संघ के प्रबंधक निदेशक जैन मेहता ने कि “दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात राज्य में लागू नहीं की जायेगी। नई दरे मुंबई ,कोलकाता ,दिल्ली ,समेत अन्य राज्यों के लिए बढ़ाई गई हैं।” सीसीएम एमएफ ने एक बयान में कहा गया है की। नई कीमत की घोषणा काफी जल्द आप सभी लोगों को देखने को मिलने वाली है।