Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentखेसारी लाल के साथ जब मोनालिसा हुई बेकाबू, गोद में बैठकर किया...

खेसारी लाल के साथ जब मोनालिसा हुई बेकाबू, गोद में बैठकर किया पलंगतोड़ रोमांस

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव एक जाना पहचाना नाम है भोजपुरी में सुपरस्टार यदि कोई है तो वह खेसारी लाल यादव हैं। खेसारी लाल यादव अभिनेता के साथ-साथ एक बहुत अच्छे सिंगर भी हैं। उनके गाए गाने काफी पसंद किये जाते हैं। यदि खेसारी लाल के साथ भोजपुरी हीरोइन मोनलिसा हों तो ये जोड़ी कमाल करती है।

- Advertisement -

मोनालिसा और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री जग जाहिर है, इनके रोमांस का वीडियो देखने के लिए सोशल मीडिया पर क्लिक करने वाले टूट पड़ते हैं। वैसे भोजपुरी के इन सुपरस्टार्स की एक झलक के लिए भी लोगों की भीड़ लग जाती है। इनदिनों मोनालिसा और खेसारी लाल यादव का एक रोमान्टिक गाना तेजीसे वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

रोमांटिक गाने का वीडियो हो रहा है वायरल

खेसारी लाल यादव और मोनालिसा का जो गाना वायरल हो रहा है वो गाना है, “KHALI BATIA SE KAAM NHI CHALI AE” इसमें मोनालिसा खेसारीलाल की गोद मे बैठ कर रोमांस कर रही हैं। ये गान सुपर-डुपर हिट हो रहा है। इस वीडियो की पॉपुलर्टी का अंदाज इससे लगा सकते हैं, इस वीडियो को एक मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और वीडियो को अपलोड किया है आर्य डिजिटल नाम के म्यूजिक चैनल पर।

फिल्मों में भी सफल रही है ये जोड़ी

इस वायरल हो रहे गाने से हटकर यदि फिल्मों की बात करें तो खेसारी लाल और मोनालिसा की फिल्में भी काफी हिट रही हैं। इन दोनों की जोड़ी को भोजपुरी दर्शके जबरदस्त पसंद करते हैं। और उनकी केमिस्ट्री हमेशा ही देखते बनती है। खेसारी लाल और मोनालिसा की फिल्में जब भी आई हैं तो दर्शकों ने इनकी फिल्मों को जबरदस्त प्यार दिया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular