आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आप बड़े आसानी से घर बैठे अपने स्किन को काफी ग्लो और सॉफ्ट बना सकते हैं। बस आपको अपने घर पर रखे मेथी के दानों का एक पेस्ट तैयार करना है। और अपने चेहरे पर इस तरीके से उपयोग करना है। मेथी के पेस्ट को जब आप अपने चेहरे पर लगाएंगे तो ये आपके चेहरे को बहुत ही खूबसूरत ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाएगा।

यूं तो मेथी का ज्यादातर इस्तेमाल अक्सर चाय अचार या मसाले के लिए किया जाता हैं। लेकिन आज हम आपको इस मेथी के दाने से बना एक बेहतरीन फेस पैक बताने वाले हैं। जिसका इस्तमाल कर आप अपने चेहरे के रंगत को और भी ज्यादा बेहतर ग्लोइंग बना सकते हैं। मेथी का दाना जितना ही खाने में एक बेहतर तड़का लगता हैं। वैसे ही मेथी के दाने से बना फेस पैक चेहरे के लिए भी बहुत ज्यादा असरदार साबित होता हैं। तो आए कुछ इस तरह से तैयार करे मेथी दाने के फेस पैक। जाने इसकी पूरी विधि।

मेथी दाना फैंस पैक की जरूरी सामग्री

2 चम्मच मेथी दाना
1 चम्मच दही
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

ऐसे बनाएं मेथी दाना फैंस पैक

Step 1. मेथी दाना फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप मेथी दाना को लेकर एक बर्तन में पानी डालकर भिगो कर रातभर छोर दे ।
Step 2. दूसरे दिन भीगे मेथी दाना को मिक्सी में डालकर अच्छे से पिस ले।
Step 3. बारीक पीसें मेथी दाना के पेस्ट में बचे बाकी सामग्री को अच्छे से उसमे मिला कर के अच्छे से गाढ़ा पेस्ट बना ले।
Step 4. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले अपने फेस को अच्छे से धो कर साफ़ कर ले।
Step 5. उसके बाद इस पेस्ट को आप गर्दन से लेकर अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरीके से लगा ले।
Step 6. इस पैक को लगाने के बाद 5 से 10 मिंट सूखने को छोड़ दे।
Step 7. पैक सूखते ही नॉर्मल पानी से चेहरे को धो ले।
Step 8. यह फेस पैक आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है। यह रंग को काफी निखारता है। साथ ही चेहरे पर आए दाग धब्बे को भी मिटाता है।