मार्केट में 8000 रुपयों से कम की कीमत में मिलने वाले बहुत से फोन है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले इन तीन स्मार्टफोन के बारे में जिसकी कीमत 8000 से कम है. इसमें तीन रियर कैमरा, और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर है. ऑनलाइन शॉपिंग आप चिपकार्ट पर एक बड़ा ऑफर, जिसमें अलग अलग स्मार्टफोन को सस्ते में बेचा जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर 8000 से कम की कीमत में मिलने वाले कई फोन मौजूद है. हम आपको बताने जा रहे है, ऐसे 3 स्मार्टफोन के बारे में, जिसमे 5000mAh की बैटरी और 32 GB स्टोरेज जैसे फीचर है.
POCO C31 Features
यह 8000 रुपयों से कम की कीमत में आने वाले स्मार्टफोन में से एक है. इसमें 3GB RAM है + 32 GB स्टोरेज है. इसकी कीमत ₹7999 है. इसमे 6.53 इंच HD + Display है. 13mp + 2 mp + 2mp का ट्रिपल रियल कैमरा है. 5mp का फ्रंट कैमरा है. और मीडियाटेक हीलीओ G35 प्रोसेसर है.
Realme Narzo 50i Features
इसकी कीमत 7,549 रुपए है, यह कीमत फोन के 2GB RAM , 32 GB स्टोरेज मॉडल की है. फीचर की बात करें तो, इसमे 6.5 इंच display है. 8mp रियर कैमरा है.5000mAh battery है. SC9863A का प्रोसेसर है.
जानिए Infinix Smart5 के बारे में
इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें, 6000mAh बैटरी दी जाती है. इस फोन के 2GB RAM + 32 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹7499 है. इसमें आपको 6.82 इंच एचडी + डिस्प्ले, 13mp + लो लाइट सेंसर वाला रियर कैमरा, 8 mp का फ्रंट कैमरा और मीडियाटेक हीलिओ G25 प्रोसेसर जैसे अच्छे फीचर है.