Motorola ने अपना नायाब हिरा Moto G67 का किया आगाज, 5 नवंबर को मार्केट में देगा दस्तक

नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपना एक नायाब हीरा पेश किया है। बड़ी बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स से लेस यह फ़ोन काफी धमाल मचाने वाला है। मोटोरोला ने दुनिया का पहला फ़ोन बनाकर सभी को चौका दिया था। अगर आपको भी नया फ़ोन खरीदना है तो सिर्फ 5 दिन और इन्तजार कर सकते हैं। 5 दिन बाद आपको मोटोरोला का बेहतरीन फ़ोन देखने को मिलेगा। मोटोरोला ने अच्छे प्रोसेसर के साथ धांसू कैमरे वाला फ़ोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

Motorola ने बुधवार को घोषणा की कि उसका नया Moto G67 Power 5G स्मार्टफोन भारत में अगले महीने लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन के कई अहम स्पेसिफिकेशन्स कन्फर्म कर दिए हैं। इसमें 6.7-इंच का 120Hz डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony सेंसर होगा। Moto G67 Power 5G को मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ 7,000mAh बैटरी भी दी जाएगी।

Moto G67 Power 5G भारत लॉन्च डेट

Moto G67 Power 5G भारत में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव है, जिससे साफ है कि ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फोन को तीन पैनटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा- ब्लू, ग्रीन और पर्पल। हालांकि, इन कलर वेरिएंट्स के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

Moto G67 Power 5G के फीचर्स

कंपनी के मुताबिक, Moto G67 Power 5G में 6.7-इंच का Full HD+ डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसमें Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया जाएगा। फोन को MIL-810H मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन और IP64 रेटिंग मिलेगी। डिजाइन की बात करें तो इसमें वेगन लेदर फिनिश दी जाएगी।

Motorola Moto G67 Storage

फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। इसमें 24GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन का सपोर्ट भी मिलेगा। ये Android 15-बेस्ड Hello UX पर चलेगा और कंपनी ने Android 16 अपग्रेड का आश्वासन दिया है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट मिलेगा।

Motorola Moto G67 Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट, Family Space 3.0 और ‘twist’ और ‘chop’ जेस्चर जैसे फीचर्स मिलेंगे, जिससे कैमरा और फ्लैशलाइट को तेजी से ऑन किया जा सकेगा। साथ ही इसमें Smart Connect सूट के जरिए क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी भी जाएगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G67 Power 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें 50MP Sony LYT-600 सेंसर प्राइमरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, सभी कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं और इसमें AI Photo Enhancement Engine भी शामिल होगा।

फोन में सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 58 घंटे तक का बैकअप देने का दावा करती है।

Leave a Comment