Nokia 1100 से भी धांसू फ़ोन ने मार्केट में गर्दा उड़ाना शुरू कर दिया है। नए फ़ोन के आने से सभी में सस्ते फ़ोन की चाहत बन गई है। भारत में स्मार्टफोन के साथ-साथ अब भी एक बड़ी संख्या ऐसे यूजर्स की है जो सिंपल, भरोसेमंद और लंबे समय तक चलने वाले फीचर फोन लेना चाहते हैं। इसी जरूरत को देखते हुए HMD ने दो नए 4G फीचर फोन HMD 101 4G और HMD 102 4G लॉन्च किए हैं। यह डिवाइस 11 सितंबर 2025 से देशभर के रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और HMD.com पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

फीचर्स की बात करें तो HMD 101 4G और HMD 102 4G में 2-इंच QQVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह बेसिक इस्तेमाल के लिए अच्छा लग सकता है। दोनों ही फोन में USB Type-C पोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 4G नेटवर्क सपोर्ट जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। पावर बैकअप के लिए के लिए इनमें 1000mAh बैटरी लगाई गई है, जो ग्राहकों को आराम से लंबा बैकअप दे सकती है।

यदि स्टोरेज की बात करें तो दोनों फोन में 32GB तक का एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट मौजूद है। इनमें FM रेडियो (वायर्ड/वायरलेस), MP3 प्लेयर, लोकल लैंग्वेज सपोर्ट और टॉर्च जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। साथ ही, कंपनी दोनों मोबाइल्स पर 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।

इनमें से HMD 102 4G को HMD 101 4G से थोड़ा एडवांस बनाया गया है। इसमें QVGA कैमरा विथ फ्लैश मिलेगा। इसका स्टाइलिश डिजाइन और मैचिंग कलर कीपैड इसे और आकर्षक लुक देता है। कलर्स की बात करें तो HMD 101 4G डार्क ब्लू, रेड और ब्लू में लॉन्च हुआ है। जबकि HMD 102 4G डार्क ब्लू, रेड और पर्पल में आता है।

HMD 101 4G ऑप्शन की कीमत केवल 1,899 रुपये है। जबकि HMD 102 4G मॉडल 2,199 रुपये का है। दोनों डिवाइस 11 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

HMD 102 4G और HMD 101 4G फोंस उन यूजर्स के लिए हो सकते हैं जो स्मार्टफोन से दूरी रख अलग अनुभव चाहते हैं। यह खासकर सीनियर सिटिजन्स, सेकेंडरी फोन यूजर्स, और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। यह मार्केट में JioPhone Prima 2 4G और Itel Super Guru 4G Max फीचर फोंस से मुकाबला कर सकते हैं।

यदि आपको सिर्फ बेसिक कॉलिंग और म्यूजिक/रेडियो के लिए फोन चाहिए तो HMD 102 4G और HMD 101 4G आपके लिए अच्छे ऑप्शंस हो सकते हैं। जबकि आप कोई और ब्रांड देख रहे हैं तो अन्य विकल्प भी देख सकते हैं।