Nokia के फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में अपना एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका लुक और डिजाइन HMD Fusion 5G की तरह ही है। इसके साथ-साथ कंपनी ने दो और 4G फीचर फोन भी बाजार में उतारे हैं। HMD का यह Vibe 5G फोन 50MP कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स से लैस है। वहीं, Nokia के 4G फीचर जैसे डिजाइन वाले फोन में 1000mAh की बैटरी मिलती है।
HMD Vibe 5G Price
HMD यानी Human Made Devices का यह लेटेस्ट 5G फोन 11,999 रुपये में आता है। कंपनी फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस तरह से यह फोन महज 8,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, HMD 101 4G और HMD 102 4G को क्रमशः 1,899 रुपये और 2,199 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। ये तीनों फोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।
HMD Vibe 5G Features
एचएमडी का यह फोन ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें Unisoc T760 चिपसेट दिया गया है, जो 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
HMD का यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमार मिलेगा। एचएमडी का यह फोन 3.5mm ऑडियो जैक, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है।
HMD 101 4G, 102 4G के फीचर्स
एचएमडी के ये फीचर फोन 2 इंच के QVGA डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें Unisoc 8910 FFS चिपसेट मिलेगा। साथ ही, ये 16MB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं। कीपैड वाले इन दोनों फोन की स्टोरेज को 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इनमें 1000mAh की बैटरी, डुअल सिम कार्ड सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।