Oppo का सबसे धाकड़ प्रीमियम फ़ोन Oppo Find X9 सीरीज लॉन्च

​Oppo Find X9 Series Sharing Feature: ओप्पो (Oppo) की प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज़, Oppo Find X9 भारत में लॉन्च होने को तैयार है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ 18 नवंबर को भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी। इससे पहले यह सीरीज़ चीन सहित ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो चुकी है, जहाँ इसका एक खास फीचर सामने आया है जिसने टेक जगत में सनसनी मचा दी है। यह इनोवेटिव फीचर चीनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माताओं की उन्नत टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर क्षमताओं को उजागर करता है।

Oppo Find X9 Series ‘Touching Heads’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस स्मार्टफोन का एक अविश्वसनीय फीचर दिखाया गया है। वीडियो दर्शाता है कि कैसे दो स्मार्टफोन्स के ऊपरी सिरे (हेड) को आपस में केवल मिलाने से एक फोटो चंद सेकंडों में ट्रांसफर हो जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यूज़र जिसके पास Oppo Find X9 सीरीज़ का फ़ोन है, वह दूसरे यूज़र को फोटो शेयर करता है। जैसे ही दोनों फ़ोन एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं, एक विज़ुअल थीम दिखाई देती है, और सिंगल क्लिक से फोटो दूसरे फ़ोन में पहुँच जाती है।

Oppo Find X9 Series A Fresh Take on Old Tech?

फ़ाइल शेयरिंग की यह गति और सरलता यूज़र्स को हैरान कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूज़र्स की राय अलग-अलग है। कई यूज़र्स ने यह दावा किया है कि Apple कुछ साल पहले ही ऐसा फीचर ला चुका था, और ओप्पो ने इसे केवल एक ‘नया अनुभव’ (Freshness) दिया है। वहीं, एक अन्य यूज़र ने बताया कि Samsung स्मार्टफोन्स में भी कई साल पहले इस तरह की टेक्नोलॉजी मौजूद थी, जहाँ दो फ़ोनों को आपस में जोड़कर फोटो शेयर की जाती थी। यह चर्चा दिखाती है कि Oppo ने पुरानी टेक्नोलॉजी को नए और आकर्षक इंटरफ़ेस के साथ पेश किया है।

Oppo Find X9 Series Incredible 60X Zoom

Oppo Find X9 स्मार्टफोन की खूबियों से जुड़ा एक और पोस्ट काफी चर्चा में है, जो इसकी कैमरा क्षमताओं को दिखाता है। यह दावा किया गया है कि Oppo Find X9 Pro में मिलने वाली 60X ज़ूम कैपेबिलिटी इतनी दमदार है कि यह उन तस्वीरों को भी कैप्चर कर लेती है जिन्हें सामान्यतः इंसान की आँखें मुश्किल से देख पाती हैं। यह फीचर Find X9 Pro मॉडल में उपलब्ध है।

Oppo Find X9 Series Camera Specifications

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, Find X9 सीरीज़ में Hasselblad की ब्रैंडिंग वाले कैमरे दिए गए हैं। Find X9 में एक दमदार ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप है:

मेन कैमरा: 50 मेगापिक्सल, जो 57 प्रतिशत ज़्यादा लाइट कैप्चर करता है।

अल्ट्रा-वाइड कैमरा: 50 मेगापिक्सल।

पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा: 50 मेगापिक्सल।

फ्रंट कैमरा: 32 मेगापिक्सल।

यह सीरीज़ भारत में 18 नवंबर को लॉन्च होकर, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा करने वाली है।

क्या आप Oppo Find X9 सीरीज़ के अन्य स्पेसिफिकेशन्स जैसे प्रोसेसर या डिस्प्ले के बारे में जानना चाहेंगे?

 

Leave a Comment