हमारे देश में Oppo के स्मार्टफोन ने बहुत कम समय में मार्केट में अपनी पकड़ बना ली है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में आज की आधुनिकता को देखते हुए तरह-तरह के फीचर्स दे रही है।

हाल ही में Oppo कंपनी ने अपनी A-Series के एक नए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Oppo A3 Pro है और इसमें कई तरह के फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दी जा रही है।

इसके अलावा फोन में 12 जीबी तक की रैम दी है। इस स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग दी हुई है। इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी, 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 जैसे फीचर्स दिए हैं।

Oppo A3 Pro स्मार्टफोन की कीमत
Oppo के इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन है, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन को 19 अप्रैल से चीन में ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर और JD.com पर सेल के लिए निकाल दिया जाएगा।

Oppo A3 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स
• आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 स्किन के साथ में आने वाला है।

• इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल एचडी+ (2412×1080 पिक्सल) AMOLED कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया है।

• कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में यह दावा भी किया है कि ये फोन 360-डिग्री एंटी-फॉल बॉडी के साथ आता है।

• Oppo A3 Pro स्मार्टफोन में आपको डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दी हुई है। इसमें आपको 12 जीबी तक रैम दी है और स्टोरेज के लिए 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी जा रही है।

• इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

• इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं।

• इसके अलावा सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है।

• Oppo A3 Pro स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।