Realme GT 8 Pro: Realme का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro भारतीय बाज़ार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही, Realme ने इस डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि कर दी है, लेकिन जिस फीचर को लेकर यह सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वह है इसका डिज़ाइन बदलने वाला कैमरा मॉड्यूल। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा डिवाइस होगा, जिसके कारण इसे परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी दमदार माना जा रहा है।
World’s First The Switchable Camera Bump
Realme GT 8 Pro की लॉन्च से पहले ही बाज़ार में हलचल मचाने का मुख्य कारण इसका स्विचेबल कैमरा मॉड्यूल है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जहाँ यूज़र अपने फ़ोन के कैमरा मॉड्यूल के डिज़ाइन को अलग-अलग शेप में बदल सकेंगे। इसे ‘स्विचेबल कैमरा बम्प’ नाम दिया गया है। यानी, यूज़र अब एक ही डिज़ाइन से बोर नहीं होंगे, बल्कि अपने मूड या पसंद के अनुसार कैमरा बम्प को राउंड शेप से लेकर स्क्वेयर शेप तक कई तरह से बदल सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूज़र को अपने फोन का डिज़ाइन कस्टमाइज़ करने की पूरी छूट देगा।
Performance and AI Imaging Power
इस फ्लैगशिप फ़ोन में परफॉर्मेंस के लिए शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मेमोरी सपोर्ट के लिए इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, डिस्प्ले और इमेज प्रोसेसिंग को संभालने के लिए इसमें एक खास Hyper Vision+ AI चिप का भी इस्तेमाल किया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट में, फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसे Ricoh GR Imaging का सपोर्ट दिया गया है। यह फीचर यूज़र को फोटोग्राफी के लिए भी कस्टमाइज़ेशन की छूट प्रदान करेगा।
Display, Battery, and Endurance
Realme GT 8 Pro में 2K डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फ्लैगशिप फीचर है। इसकी पीक ब्राइटनेस 7000 निट्स होगी, और यह 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलने वाली है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। कंपनी का दावा है कि मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में यह फोन दिनभर की बैटरी लाइफ दे सकता है, और यह 21 घंटे तक YouTube प्लेबैक की सुविधा प्रदान करता है।
Unique Design and Durability
यह स्मार्टफोन दो आकर्षक कलर वेरिएंट्स—डायरी व्हाइट (Diary White) और अर्बन ब्लू (Urban Blue)—में लॉन्च होगा। Urban Blue वेरिएंट में एक पेपर जैसा लैदर बैक पैनल दिया गया है, जिसके बारे में कहा गया है कि इसे रिसाइकल्ड मैटिरियल से बनाया गया है। फोन को बनाने में फोटोनिक नैनो कार्विंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और इसमें ऑर्गेनिक डाई (organic dye) का प्रयोग हुआ है। फ़ोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे अत्यधिक टिकाऊ (highly durable) बनाता है।
